सिलीगुड़ी, 19 जनवरी। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर तीन युवकों को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम आकाश सिकदर, विजय मंडल और राहुल घोष हैं। तीनों दक्षिण 24 परगना के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात गुप्त सुचना के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर संदिग्ध तीन युवकों को पकड़ा। जब युवकों की तलाशी ली तो उसके पास से तीन बैग बरामद हुए। बैग तीन पैकेट गांजा बरामद हुआ जिसका वजन लगभग 20 किलोग्राम है। पुलिस ने तीनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
तीनों युवक गांजे को कूचबिहार के दिनहाटा से कोलकाता ले जाने वाले थे। गिरफ्तार तीनों युवकों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।