कोलकाता, 17 जनवरी। कोलकाता के देसुन अस्पताल ने आपातकालीन मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा देने के लिए अपनी छत पर हेलिपैड की शुरुआत की है। यह सुविधा प्रदान करने वाला देसुन अस्पताल कोलकाता का पहला अस्पताल बन गया है।
यह हेलिपैड अस्पताल के नए अनेक्स-2 भवन की छत पर बनाया गया है, जिसे तैयार करने में लगभग दो वर्ष का समय लगा। इसे नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से स्वीकृति मिल चुकी है। इसका उपयोग पश्चिम बंगाल और बिहार, झारखंड, ओडिशा जैसे पड़ोसी राज्यों से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लाने के लिए किया जाएगा।
शुक्रवार को एक परीक्षण उड़ान आयोजित की गई, जिसमें बेहाला फ्लाइंग क्लब से एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरकर अस्पताल के हेलिपैड पर उतरा।
देसुन अस्पताल की निदेशक शौली दत्ता ने कहा कि हमारे नए भवन में 450 बिस्तर होंगे, जिनमें 120 आईसीयू बिस्तर शामिल हैं। इस सुविधा के माध्यम से हम सिलीगुड़ी इकाई समेत पूरे क्षेत्र के मरीजों को सेवाएं देंगे। फिलहाल, हवाई एम्बुलेंस के जरिए लाए गए मरीजों को हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से अस्पताल पहुंचाया जाता है। यह हेलिपैड इस प्रक्रिया को सरल और तेज बनाएगा।