नई दिल्ली, 17 जनवरी । आम आदमी पार्टी (आआपा) दिल्ली विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही नए-नए वादे कर रही है। इसी क्रम में अब पार्टी का कहना है कि नई सरकार बनने पर वह छात्रों को दिल्ली में बसों में मुफ्त यात्रा और दिल्ली मेट्रो में आधे दाम पर यात्रा की सुविधा देगी। इस संदर्भ में आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत किराए में छूट देने की मांग की है। साथ ही किराये में दी जाने वाली छूट को आधा-आधा वहन करने का भी अनुरोध किया है।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार के 50-50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है। ऐसे में योजना पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को आधा-आधा वहन करना चाहिए।
पत्र में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस पर सहमति जताएंगे।
एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के सभी छात्रों को गारंटी दी है कि बस और मेट्रो के किराए का ख़र्च अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगा। हमारी सरकार बनने पर हम स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफ़र शुरू करेंगे और मेट्रो किराए में भी रियायत देंगे। छात्रों पर ख़र्च होने वाला हर एक पैसा देश के भविष्य में निवेश है।