बांकुड़ा, 16 जनवरी । बांकुड़ा जिले के इंदस के नंदीपाड़ा में मिट्टी का मकान ढहने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम उज्ज्वला हाजरा और देव केओरा हैं।
स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि उज्ज्वला देवी ने आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए आवंटित धनराशि प्राप्त करने के बाद अपना मकान तोड़कर पक्का मकान बनवाना शुरू कर दिया। परिवार ने अपने मौजूदा घर को तोड़कर नया घर बनाने के लिए पास के एक जीर्ण-शीर्ण मिट्टी के घर में अस्थायी रूप से शरण ली थी। बुधवार रात उज्ज्वला हाजरा अपने पोते देव केओरा के साथ मिट्टी के घर में सो रही थीं। इसी दौरान मकान की मिट्टी की दीवार ढह गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।
स्थानीय निवासियों का दावा है कि पास के तालाब का मालिक पानी निकालने का काम कर रहा था। पानी उज्ज्वला हाजरा के मिट्टी के घर के पास से निकल रहा था। यह दुर्घटना तब हुई जब घर की दीवारें गीली हो गईं। स्थानीय लोग पूरी घटना की जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। खबर मिलते ही बीडीओ, पंचायत समिति अध्यक्ष समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।