कोलकाता, 16 जनवरी। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज सलाइन कांड को लेकर मचे बवाल के बीच गुरुवार सुबह करीब 9 बजे प्रसूता रेखा साव के नवजात बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले, इसी अस्पताल में प्रसूता मामनी रुइदास की भी मौत हो चुकी है। रेखा साव अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
इस अस्पताल में हाल ही में, सिजेरियन डिलीवरी के बाद पांच प्रसूताएं गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं, जिनमें से मामनी रुइदास की पिछले शुक्रवार को मौत हो गई। अन्य महिलाओं की हालत बिगड़ने पर कुछ को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर किया गया, जबकि रेखा साव का इलाज मेदिनीपुर मेडिकल में ही चल रहा था।
स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पतालों में एक विशेष कंपनी के फ्लूइड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस घटना की जांच की जा रही है और सलाइन क्वालिटी को लेकर विस्तृत परीक्षण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य सीआईडी इसकी जांच कर रही है।