शिमला, 16 जनवरी । पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया है। उन्हाेंने कहा कि देश राहुल गांधी के बयानों को गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि उनमें सच्चाई ही नहीं हाेती है। उन्होंने राहुल पर बिना कारण बात का बतंगड़ बनाने का आरोप लगाया।
शांता कुमार ने गुरुवार को एक बयान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान का बचाव करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ, लेकिन राम मंदिर न बनने का कलंक 500 वर्षों तक बना रहा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भारत के माथे से वह कलंक मिट गया जो सदियों से अपमान का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का अभिप्राय केवल इतना है कि राम मंदिर के निर्माण ने स्वतंत्रता की चमक को और अधिक बढ़ा दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए शांता कुमार ने कहा कि मुझे दुख है कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी का नेतृत्व ऐसे बयान देता है जो बचकाने होते हैं। राहुल गांधी बिना वजह विवाद खड़े कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे विश्व की सबसे बड़ी संस्था के प्रमुख की आलोचना कर रहे हैं।
शांता कुमार ने राहुल गांधी के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की और कहा कि ऐसी बयानबाजी केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है।