कोलकाता, 15 जनवरी । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। बुधवार को पुलिस ने अमिर हमजा (24) नाम के युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, अमिर हमजा मुख्य आरोपित जाकिर शेख का करीबी सहयोगी है।
मुख्य आरोपित जाकिर शेख की तलाश में पुलिस ने कालियाचक थाना क्षेत्र के एक आमबागान में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस के साथ स्निफर डॉग भी मौजूद थे। जांच में सामने आया है कि हमजा वारदात के वक्त मौके पर मौजूद था। पुलिस को संदेह है कि जाकिर शेख ही इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता है। घायल तृणमूल नेता बकुल शेख के भाई ने भी जाकिर का नाम लिया था।
मंगलवार को कालियाचक के नौयाबस्ती इलाके में निकासी और सड़क के उद्घाटन का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में तृणमूल के नौदा यदुपुर क्षेत्र के अंचल अध्यक्ष बकुल शेख भी शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान बकुल शेख और उनके समर्थकों पर गोलियां चलाई गईं, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और कई अन्य लोग भी घायल हो गए।
इसके अलावा, इस हमले में हसन नाम के एक युवक की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस अब इस मामले में और गिरफ्तारियों की तैयारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जाकिर शेख की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय तृणमूल नेतृत्व में भारी आक्रोश और तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।