अलीपुरद्वार, 15 जनवरी । 15 जनवरी का दिन भारत के लिए बेहद खास है। इस दिन को हर साल भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर अलीपुरद्वार के जयगांव चौपथी इलाके में एक कार्यक्रम के माध्यम से 77वां भारतीय सेना दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारतीय सेना और एसएसबी की ओर से हथियारों का प्रदर्शनियां और विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस कार्यक्रम में जयगांव इलाके के 20 स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जिसे भारतीय सेना द्वारा विभिन्न प्रकार के हथियार दिखाए गए। इस अवसर पर जलदापाड़ा डीएफओ प्रवीण कासवान, जयगांव विकास प्राधिकरण (जेडीए) चेयरमैन गंगाप्रसाद शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।