ओंकार समाचार

कोलकाता, 11 जनवरी। कोलकाता में एक सदी पुराने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल को अत्याधुनिक ससाधनों से सुसज्जित करने की पहल के तहत शनिवार (11 जनवरी 2025 ) को नये मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन उद्योगपति व समाजसेवी सुरेश चंद्र बंसल के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर बंसल परिवार के सदस्य तथा मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के ट्रस्टी व पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

बी के बंसल फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त अनुदान से निर्मित इस नवीन मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन करते हुए सुरेश चंद्र बंसल ने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी जैसी संस्थाएं समाज की धरोहर हैं जिनका रख-रखाव एवं आधुनिकीकरण समाज की जिम्मेवारी है।

सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद राम ढ़ाणेवाला ने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी निरंतर सेवा की भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है। सचिव प्रहलाद राय गोयनका ने कहा कि पूर्वजों की दूरदर्शिता, परोपकारिता की भावना एवं दान देने की उदारता को शिरोधार्य करके ही उनके द्वारा स्थापित संस्थानों की सुरक्षा संभव है।

गोयनका ने कहा कि वे मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की सेवाओं को सर्वोत्तम बनाने के लिए प्रयासरत हैं। कोलकाता के उदारमना उद्यमी एवं सामाजिक भावना से ओत-प्रोत लोग भी सहर्ष इस कार्य में हौसला बढ़ा रहे हैं।

इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट लोगों में महेश चंद्र बंसल, रामचंद्र बडोपलिया, राम विलास मोदी, विष्णु दास मित्तल, वेणी प्रसाद गोयल, अशोक पुरोहित, मोहन लाल अग्रवाल, बाबूलाल दूगड़, सुरेन्द्र अग्रवाल, इन्द्रा नाथानी, दीपा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।