जम्मू, 11 जनवरी । जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार काे संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान अभी चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने आज जोगीवान में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी है जिनके आतंकवादी होने का संदेह है और उन्होंने इसकी सूचना पास के सैन्य शिविर को दी। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने तुरंत गांव और आसपास के वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में फिलहाल तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है। पिछले साल 28 और 29 अक्टूबर को अखनूर सेक्टर में दो दिवसीय अभियान में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के बड़ी संख्या में आधुनिक हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। —————–