बीकानेर, 7 जनवरी । बीकानेर ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के खेल अनुभाग पर टीमों के सलेक्‍शन में बंदरबाँट का आरोप लगाया है।
शर्मा ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी की तरफ़ से खेलने के लिए चयनित खिलाडि़यों की जगह अन्य को भेजा जा रहा है और विरोध करने वालों को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती ह
शर्मा ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के साथ कोई महिला अधिकारी ना भेज कर ऐस पुरुषों को भेजा जाता है जो यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित ही नहीं है। बास्केट बॉल महिला टीम के साथ भी यही किया गया। र्श्‍मा का आरोप है कि यूनिवर्सिटी का खेल अनुभाग कुछ कर्मचारियों के इशारों पर नाच रहा है। उनके हस्‍तक्षेप की वजह से टीमों में अपनी मर्जी से नाम जोड़े एवम् हटाए जाते है.
शर्मा ने कहा कि नेटबॉल में उन महिलाओं को टीम में भेज दिया जाता है जिन्‍हें नेटबॉल खेलना तो दूर पकड़ना भी नहीं आता था.
शर्मा ने विश्‍वविद्यालय के कुलपति से इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।