कोलकाता, 07 जनवरी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य के ‘प्रायश्चित’ वाले बयान का समर्थन किया है। तीन दशक पहले कांग्रेस से उनके निष्कासन को लेकर भट्टाचार्य ने अफसोस जताया था। ममता ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा।
मंगलवार को गंगासागर से लौटने के बाद हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम के पास हेलीपैड से नवान्ना रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए ममता ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वह सही कह रहे हैं, और इसके बाद उन्होंने कोई अन्य टिप्पणी नहीं की।
क्या कहा था प्रदीप भट्टाचार्य ने ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कांग्रेस से ममता बनर्जी के निष्कासन पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ममता को निष्कासित करना एक बड़ी गलती थी। कांग्रेस आज भी इसका प्रायश्चित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने ममता के निष्कासन का विरोध किया था, लेकिन नेतृत्व के दबाव में सोमन मित्रा को यह फैसला लेना पड़ा।