बैरकपुर, 07 जनवरी । उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक पुराने मामले में बैरकपुर के पूर्व सांसद ‘बाहुबली’ अर्जुन सिंह को तलब किया है। नोटिस में उन्हें बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। अर्जुन सिंह भी जांच में सहयोग करने को तैयार हैं। मंगलवार को नोटिस मिलने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह बुधवार को कमिश्नरेट के जांचकर्ताओं का सामना करेंगे। हालांकि, अर्जुन सिंह ने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया। एक अन्य मामले में उनके बेटे और भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह को भी नोटिस भेजा गया है। उन्हें भी बुधवार को पेश होना है।
राज्य पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब अर्जुन सिंह भाटपाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन थे, तब अवैध निर्माण को लेकर उनके खिलाफ शिकायत की गई थी। उसी मामले में अर्जुन को बुधवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को भवानी भवन और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ने पहले भी कई बार पेश होने का आदेश दिया था। भवानी भवन में पेश होने के बावजूद कानूनी सुरक्षा के कारण अर्जुन सिंह को जांचकर्ताओं का सामना नहीं करना पड़ा।
अर्जुन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से उन्हें को रोकने की कोशिश कर रही हैं, उसमें वह नाकाम रहेंगी। मैं भयभीत नहीं हूं मैं कल कमिश्नरेट के ख़ुफ़िया विभाग के कार्यालय में उपस्थित रहूंगा।