कोलकाता, 03 जनवरी । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने दुलाल की हत्या की योजना बनाने के लिए 10 दिनों तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखी थी। उनका इरादा हत्या के बाद बिहार भागने का भी था। पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को मोहम्मद सामी अख्तर, जो बिहार के कटिहार के निवासी हैं और टिंकू घोष, जो इंग्लिश बाजार के गाबगाछी क्षेत्र के निवासी हैं, को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार सुबह पांच और लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिनमें से एक अब्दुल गनी को बिहार से पकड़ा गया। इन गिरफ्तारियों से हत्या में बिहार कनेक्शन की पुष्टि होती है।

पुलिस के अनुसार, हमलावर पिछले कुछ दिनों से दुलाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। पहले उन्होंने क्रिसमस के अवसर पर भीड़ में दुलाल की हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें अकेला न पाने के कारण यह योजना रद्द कर दी गई। अंततः उन्होंने गुरुवार को उनके घर से 150 मीटर दूर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में चार हमलावरों को दुलाल का पीछा करते और गोली चलाते देखा गया है।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन हमलावरों को किसने सुपारी दी थी और हत्या के पीछे क्या मकसद था। दुलाल के ड्राइवर से पूछताछ में भी कुछ नई जानकारियां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।