कोलकाता, 29 दिसंबर । पश्चिम बंगाल से एक के बाद एक उग्रवादियों की गिरफ्तारी हो रही है। कभी कोई कश्मीरी जिहादी तो कभी अंसारुल्लाह का सदस्य बंगाल से गिरफ्तार हो रहा है। इसको लेकर राज्य पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उन सभी सवालों का राज्य पुलिस डीजी राजीव कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट जवाब दिया।

पुलिस डीजी राजीव कुमार ने कहा कि जावेद मुंशी को राज्य एसटीएफ की  सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। कई लोग यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। और हम कुछ नहीं कर रहे ये गलत है। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।

उल्लेखनीय है कि संदिग्ध विदेशी आतंकी जावेद मुंशी को 22 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से गिरफ्तार किया गया था। जम्मू-कश्मीर की एसटीएफ और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में श्रीनगर के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया था।

राजीव कुमार ने आगे कहा कि बीएसएफ सीमा सुरक्षा का ख्याल रखती है। हमें जो जानकारी मिलती है उसे हम बीएसएफ तक पहुंचाते हैं। इस बीच कई लोग सीमा पार प्रवेश कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि सुरक्षा में खामी है।

राज्य पुलिस डीजी ने कहा कि आम लोगों ने पुलिस की मदद की। इस पार के निवासी बांग्लादेश के हालात से चिंतित हैं। इस बात पर नजर रखी जा रही है कि कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ न सके। यथासंभव सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है।