विमान में छह क्रू मेंबर व 175 यात्री थे सवार, दो क्रू मेंबर की बची जान- लैंडिंग गियर में खराबी या विमान से पक्षी के टकराने की आशंका

सियोल, 29 दिसंबर। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को लैंडिंग के समय जेजू एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दुर्घटना में दाे लाेगाें के बचने की खबर है। हालांकि हादसे में मरने वालों की संख्या अधिकृत रूप से फिलहाल सामने नहीं आई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

घटनाक्रम के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे जेजू एयरलाइन का विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वापस आ रहा था। लैंडिंग का प्रयास विफल रहने पर विमान ने हवाईअड्डे का चक्कर लगाया और दोबारा उतरने की कोशिश की, लेकिन विमान रनवे से उतरते हुए आगे चलकर रनवे के अंत में दीवार से जाकर टकरा गया, जिसके बाद विमान में आग लग गई। दि कोरिया टाइम्स के मुताबिक, विमान दुर्घटना के बाद आपातकालीन राहत दल ने चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया।लेकिन अधिकारियों को विमान में सवार अन्य यात्रियों के जिंदा रहने की उम्मीद नहीं है क्योंकि विमान के पिछले हिस्से को छोड़कर अधिकांश हिस्से गंभीर रूप से जल गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं। जिसमें शुरुआती तौर पर पता चला है कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी थी। हालांकि जांचकर्ताओं को हादसे में विमान से पक्षी के टकराने का भी अंदेशा है। क्योकि दुर्घटना से पहले इंजन के दाहिने पंख के नीचे आग की लपटें और धुआं निकलते देखा गया। परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि हवाई अड्डे पर नियंत्रण टॉवर ने संभावित पक्षी के हमले की चेतावनी दी गई थी।घटना की जानकारी मिलने पर दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इसके साथ ही जेजू एयरलाइन ने एक बयान जारी कर उन सभी लोगों से माफी मांगी है, जिनके परिजन इस हादसे में हताहत हुए या उन्हें क्षति पहुंची है। जेजू एयर दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कम लागत वाली एयरलाइनों में से एक है।

जेजू एयर की इस उड़ान में 173 कोरियाई यात्री, दो थाई यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। यह विमान बैंकॉक से दोपहर 1:30 बजे रवाना हुआ और सुबह 8:30 बजे मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। यह 1997 में गुआम में कोरियाई विमान दुर्घटना के बाद किसी कोरियाई यात्री विमान से जुड़ी सबसे बड़ी विमान दुर्घटना है, जिसमें 228 लोगों की मौत हो गई थी।