सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर । तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई है। मृतक का नाम रतन सरकार है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 36 के निरंजन नगर इलाके के रहने वाले थे। घटना शुक्रवार देर रात शहर के ईस्टर्न बाईपास सलग्न ढाकेश्वरी काली मंदिर इलाके की है। हादसे के बाद भीड़ ने जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड़ कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साइकिल सवार को विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार एक कार ने टक्कर मार दी और कई सौ मीटर तक घसीटता रहा।
जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इधर घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। जिससे माहौल गरम हो गया। घटना की खबर मिलते ही भक्तिनगर ट्रैफिक पुलिस और आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ईस्टर्न बाईपास में स्ट्रीट लाइट की कमी है। जिस वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है। प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।