नई दिल्ली, 27 दिसंबर । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक के कारण शनिवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी गार्डों की अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) का समारोह नहीं होगा। आमतौर पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रत्येक शनिवार को यह समारोह आयोजित होता है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रीय शोक के कारण राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह कल (28 दिसंबर) नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि गार्ड परिवर्तन समारोह एक सैन्य परंपरा है जो प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाती है ताकि राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने का अवसर मिल सके।