ओंकार समाचार
कोलकाता, 25 दिसंबर। पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म दिवस के उपलक्ष्‍य में बुधवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुकांत मजूमदार के नेतृत्‍व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल में रोगियों को फलों का वितरण किया। अन्‍य कार्यकर्ताओं के साथ पार्षद मीना पुरोहित और पार्षद विजय ओझा भी उनके साथ थे। मजूमदार ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने सोसायटी अस्‍पताल में बन रही कार्डियक युनिट में उपकरणों के लिए 5 करोड़ की सहायता राशि उपलब्‍ध करवाने की मांग की। मजूमदार ने गोयनका को इस संबंध में पत्र देने को कहा।
सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, अर्थ मंत्री श्रीमती इंदिरा नथनी, विभागीय मंत्री श्रीमती सुधा जैन, श्रीमती संगीता अग्रवाल, कुमारी दीपा अग्रवाल, मुकेश मेहरा एवं अन्य सदस्यों ने सुकांत मजूमदार को सोसायटी के अस्‍पताल की गतिविधियों से अवगत कराया।