जलपाईगुड़ी, 25 दिसंबर । देशभर में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है। समाज का हर वर्ग इस त्योहार को मना रहा है। कई सामाजिक और सरकारी संगठन क्रिसमस के त्योहार को मिठाई और केक काटकर मना रहे हैं। इन सबके बीच भोरेर आलो थाने की पुलिस ने अलग अंदाज में क्रिसमस मनाया। बुधवार को भोरेर आलो थाने की पुलिस ने क्रिसमस का त्योहार विशेष आवश्यकता बच्चों के साथ मनाया।

भोरेर आलो थाने की पुलिस ने राजगंज ब्लॉक के बाखोवाबाड़ी स्थित हावड़ा साउथ प्वाइंट विकलांग बाल गृह में बच्चों के बीच केक, फूल और टॉफी बांटे, जिससे बाल गृह में मौजूद बच्चे काफी खुश हुए। इस दौरान भोरेर आलो थाने के ओसी संदीप दत्त समेत अन्य पुलिस अधिकारियों मौजूद थे। इसके साथ ही भोरेर आलो पुलिसकर्मियों ने विभिन्न चर्चों में जाकर बच्चों को फूल, कार्ड और केक दिए।

भोरेर आलो थाने के ओसी संदीप दत्त ने कहा कि हम त्योहारों के मौके पर ऐसे विशेष बच्चों के बीच जाकर उन्हें अच्छा लग रहा है। बच्चों को यह अहसास कराती है कि हम उनकी सुरक्षा के लिए अभिभावक की तरह उनके साथ खड़े हैं। उनकी ख़ुशी में हमारी ख़ुशी है।