नयी दिल्ली, 08 नवम्बर। दिल्ली सरकार ने लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए नौ से 18 नवंबर तक सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित की।
दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश बुधवार को जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए शीतकालीन सत्र को पहले करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल नौ से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षक भी घर पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बचे हुए दिनों के बारे में निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा। ग़ौरतलब है कि दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ख़राब होने के कारण प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का फैसला किया गया था।