मुर्शिदाबाद, 22 दिसंबर । आवास योजना की आवंटित राशि खाते में आते ही तृणमूल कांग्रेस की महिला बूथ अध्यक्ष ने ग्रामीणों के घर जाकर कटमनी की मांग शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रविवार को यह वीडियो साझा करते हुए तृणमूल कांग्रेस की निंदा की है।

दरअसल हाल ही में राज्य सरकार ने आवास योजना के लिए पैसा जारी किया है। मुर्शिदाबाद के काशिमनगर पंचायत के बूथ संख्या 49, गाज़ीपुर के निवासी चेनू बीबी को आवास योजना का पैसा मिला। इसके बाद तृणमूल की स्थानीय बूथ अध्यक्ष नीलिमा दास महिला के घर पहुंचीं और उनसे 20 हजार की मांग की। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद दबाव में आकर आरोपित तृणमूल नेता कहा, ”मैं नई हूं। मुझे नहीं पता था कि क्या था। हमलोगों ने भी मेहनत की थी। इसलिए मैने पैसों की मांग की। मुझसे गलती हो गयी।”