उदयपुर, 17 दिसंबर। राजस्थान सरकार की देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत विशेष रेलगाड़ी 24 दिसंबर को राणा प्रताप नगर (उदयपुर) से गंगासागर (कोलकाता) के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन राणा प्रताप नगर से अजमेर और जयपुर होते हुए गंगासागर पहुंचेगी। यात्रा की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे होगी और इसमें कुल 776 यात्री शामिल होंगे, जिनमें राणा प्रताप नगर से 200, अजमेर से 250 और जयपुर से 326 यात्री सवार होंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारी, एक डॉक्टर और दो नर्सिंग अधिकारी होंगे, जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को अपनी ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। देवस्थान विभाग द्वारा 7 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी ली जाएगी। यह यात्रा पूरी तरह से निःशुल्क होगी।