ओंकार समाचार
कोलकाता, 17 दिसंबर। कोलकाता में एक सदी से अधिक समय से वंचितों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही संस्था मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी और गंगामिशन के संयुक्त तत्वावधान में महासंगम, तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुम्भ में स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव एवं गंगामिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने बताया कि महासंगम प्रयागराज में 13 जनवरी से आरंभ हो रहा महाकुंभ ऐसा धार्मिक पर्व है जो भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और सामाजिक एकता का प्रतीक तो है ही साथ ही नर सेवा नारायण सेवा और वसुधैव कुटुम्बकम के सूत्र को चरितार्थ करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
गोयनका ने बताया कि शिविर 13 जनवरीसे 26 फरवरी तक जारी रहेगा। शिविर में कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए चिकित्सकों का एक दल प्रयागराज भेजा जाएगा जो चौबीसों घंटे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। शिविर में दो चिकित्सक, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा नर्सिंग स्टाफ तैनात किए जाएंगे। शिविर में आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जांचे व इलाज निशुल्क किया जाएगा। मरीजों को दवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस शिविर में निशुल्क डायलेसिस की व्यवस्था भी की जा रही है।