जलपाईगुड़ी, 17 दिसंबर । जिले के मेटेली ब्लॉक के उत्तर धूपझोड़ा इलाके में हाथी के उत्पात में एक परिवार बाल-बाल बच गया । लेकिन उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सोमवार देर रात की है। वन विभाग के खुनिया स्क्वाड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथी को वापस जंगल में भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हाथी सोमवार देर रात जंगल से निकलकर इलाके में घुस आया। हाथी ने नमिता राय के घर पर धावा बोल दिया। सर्द रात होने की वजह से परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक घर की टीन की बाड़ टूटने की आवाज से उनकी नींद खुल गई। परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले गजराज ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बावजूद भी परिवार ने साहस दिखाया और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, हाथी ने घर में संग्रहित कर रखे अनाज को चट कर लिया।
घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बाद में वन विभाग के खुनिया स्क्वाड के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद वापस जंगल में भेज दिया। स्थानीय निवासियों ने हाथियों के हमले को रोकने के लिए रात में वन कर्मियों की गश्त और सर्च लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं वन विभाग की ओर से आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है।