नई दिल्ली, 17 दिसंबर । लोकसभा में आज एक देश-एक चुनाव (वन नेशन-वन इलेक्शन) संविधान (129वां संशोधन) विधेयक पेश होगा। भाजपा ने कल अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। भाजपा के चीफ व्हिप ने कहा है कि दोनों सदनों में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है।

इस विधेयक को केंद्रीय कानूनमंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में पेश करेंगे। बाद में इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को संदर्भित किया जाएगा। इस विधेयक का मकसद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है।