मथुरा, 07 नवंबर। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कटरा केशवदेव मन्दिर मथुरा की भूमि से शाही मस्जिद ईदगाह को हटाने की मांग करते हुए घोषणा की है कि जब तक मन्दिर की भूमि से ईदगाह नही हटती तब तक वे अन्न ग्रहण नही करेंगे।
गिर्राज मुखारबिन्द मन्दिर में सभा के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को पूजन अर्चन के बाद कौशिक ने कहा कि जब तक मन्दिर की भूमि से ईदगाह नहीं हटती, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। इससे पहले उन्होंने ईदगाह के कटरा केशवदेव मन्दिर की भूमि से हटाने की मांग करते हुए घोषणा की थी कि जब तक मन्दिर की भूमि से ईदगाह को हटाया नही जाता, वे जूता या चप्पल नहीं पहनेंगे। उन्होंने यह घोषणा कई महीने पूर्व की थी तथा वे उसका अनुपालन भी कर रहे हैंं।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व में कटरा केशवदेव मन्दिर की भूमि से ईदगाह हटाने की मांग को लेकर मथुरा की अदालत में सिविल वाद भी दायर कर चुके हैं। हाईकोर्ट ने मथुरा की विभिन्न अदालतों में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद ईदगाह से संबंधित सभी वादों को अपने यहां मंगा लिया है तथा इसमें कौशिक का भी वाद शामिल है।