जयपुर, 07 नवम्बर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान में कहा कि दिल्ली में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को लॉन्च करने की कोशिश में ही लगे रहे, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चन्द्रयान लांच कर तिरंगे को चांद पर लहरा दिया है।
राजस्थान के नावां, मकराना, बिदियाद, परबतसर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस शासन के दौरान किए गए भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति की पोल खोली। उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार पर कहा कि राजस्थान की भूमि सालों से सम्मान और गौरव की रही है जहां लोगों ने मुगलों की आंधी का भी डटकर सामना किया था लेकिन पिछले 5 सालों में अशोक गहलोत सरकार ने वीरभूमि को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह राजस्थान की सबसे भ्रष्ट सरकार रही है और अब तो हालात ऐसे हैं कि लाल रंग देखकर ही गहलोत साहब भड़क जाते हैं, चाहे कुछ भी लाल हो गहलोत को हर जगह लाल डायरी नजर आती है। खनन विभाग में 66 हजार करोड़ का घोटाला हुआ, उदयसागर झील में 2 हजार करोड़ का घोटाला और सचिवालय में 2 किलो सोना मिला, लेकिन सीएम अशोक गहलोत की नींद नहीं उड़ी।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अशोक गहलोत को जादूगर कहा जाता है और वे ऐसे जादूगर है जिन्होंने राजस्थान से पांच साल में जादू से बिजली, स्वास्थ्य, पानी, रोजगार और कानून व्यवस्था को गुम कर दिया है। उनके जादू से सिर्फ कुशासन ही निकला है। तुष्टीकरण में तो इस कांग्रेस सरकार ने सारी सीमाएं लांघ दी, जिसके कारण उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैया लाल तेली का सिर काटा गया। सीएम गहलोत ने रामनवमी पर जुलूस को बैन कर दिया, लेकिन पीएफआई से कोटा में रैली करवाई। गहलोत के शासन में डूंगरपुर में हिंसा, बारां में हिंसा, झालावाड़ में दंगे, करौली में दंगे, जोधपुर में दंगे, भीलवाड़ा, करौली, चित्तौड़गढ़, मेवाड़, धौलपुर और जयपुर में तो हालात बहुत ही विकट रहे हैं। इन सभी जगहों पर कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की है। उदयपुर में तो कन्हैया लाल की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई, लेकिन आरोपितों को सजा नहीं दी गई। अब समय आ गया है राजस्थान की जनता को इस बार तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है।
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा का मतलब सुशासन है। यहां कानून व्यवस्था हो, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सब भाजपा सरकार ही दे सकती है। यहां कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया, बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया, हर भर्ती का पेपर लीक हुआ। बेरोजगार युवा बुरी तरह हताश हुए है, एक पेपर के लिए युवा ढाई तीन साल तक मेहनत कर रहा है, लेकिन गहलोत सरकार ने पेपर लीक कर युवाओं के साथ अन्याय किया। उन्होंने लोगों से आहृवान किया कि इस बार भाजपा की सरकार बनाएं, हम ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिससे पेपर लीक ना हो।
गृह मंत्री ने कहा कि सेना को सबसे ज्यादा जवान राजस्थान ने दिए है। सैनिकों के सम्मान में हमने वन रैंक वन पेंशन की उनकी मांग पूरी की। राजस्थान में न्याय करने वाली सरकार होनी चाहिए। 2014 से पहले कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को कितना पैसा दिया, सीएम गहलोत को उसका हिसाब देना चाहिए। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में 8 लाख 71 हजार करोड़ रुपये राजस्थान को दिए। यहां नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट, रिफाइनरी, रेलवे के लिए 6 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री ने दिए है। केन्द्र ने पिछले 10 साल में राजस्थान के 80 लाख किसानों को बैंक खाते में पैसे भेजा, 86 लाख घरों में शौचालय बनाकर माता-बहनों को सम्मान दिया। 5 किलो मुफ्त अनाज गरीबों को देना शुरू किया और अब यह योजना अगले पांच सालों तक जारी रहेगी। पीएम मोदी ने 18 लाख गरीबों को घर देने का काम किया, जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से भयभीत था उस समय देश में बडी तेजी से टीकाकरण हो रहा था। हमने देशवासियों को 200 करोड़ कोरोना के टीके लगाए।
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में जहां हाथ रखो वहीं घोटाला सामने आ रहा है। यहां खनन विभाग में 66 हजार करोड का घोटाला, उदय सागर झील में 2000 करोड़ का घोटाला, शिक्षा मंत्री के सामने ट्रांसफर में रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए, सचिवालय में करोड़ों रुपये बरामद किए गए। गरीबों के नाम पर 200 करोड़, गरीबों के राशन में 100 करोड़ का घोटाला और पेंशन में 450 करोड़ का घोटाला सामने आया है।
राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या गांव ढाणी के अंदर पीने का पानी की है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने समग्र देश के लिए हर व्यक्ति के घर में हर गरीब के घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया लेकिन यहां पर जल जीवन मिशन पर 20 हजार करोड रुपये का घोटाला हो गया। इस बार डबल इंजन की सरकार बनाओ हर घर में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह की जनसभाओं में भारी भीड उमडी और उन्हें सुनने के लिए सुबह से आसपास के इलाकों से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके कारण सभा स्थल से दूर तक पूरा माहौल भाजपामय नजर आया। वहीं सभा समाप्त होने के बाद लोगों में भाजपा के झण्डे और दुपट्टे लेकर जाने की होड़ मच गई। कई लोग तो अपने वाहनों की छतों और ट्रैक्टर व ट्रोलियों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के कट आउट लेकर जाते दिखाई दिए। लोगों का कहना था कि कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए वे ये कट आउट अपने घरों की छतों पर लगाएंगे।
गृहमंत्री ने जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर जिताने की अपील की। इस दौरान उनके साथ अलग अलग सभाओं में भाजपा प्रत्याशी सुमिता भींचर, मानसिंह किनसरिया और विजय सिंह चौधरी मौजूद रहे। इन जनसभाओं को अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिंट, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिता रांदड, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, चुनाव संभाग प्रभारी महेंद्र सिंह, हरिराम रिणवां, हरियाणा विधायक लक्ष्मण यादव, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी सहित मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।