जम्मू, 7 नवंबर। डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सिंह जम्मू ईडी के सामने एक शैक्षिक ट्रस्ट मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए थे।
गौरतलब है कि ट्रस्ट का संचालन सिंह और उनकी पत्नी कांता अंदोत्रा करते हैं। श्रीमती अंदोत्रा के समर्थकों और डीएसएस के कार्यकर्ताओं ने नरवाल में ईडी कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर सिंह को भेजे गए समन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सिंह के समर्थकों ने भाजपा विरोधी नारे लगाते हुए आरोप लगाया कि सिंह को भाजपा के इशारे पर परेशान किया जा रहा है। सुश्री अंदोत्रा के आर बी एजुकेशनल ट्रस्ट और एक पूर्व सरकारी अधिकारी के खिलाफ ट्रस्ट की स्थापना के लिए जमीन खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में धनशोधन जांच चल रही है जिसके अंतर्गत ईडी ने जम्मू और उसके आसपास के इलाकों में तलाशी ली थी।
सुश्री अंदोत्रा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी जैसी एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिंह लोकप्रियता से डरी हुई है और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में खतरा महसूस कर रही है जिसके कारण भाजपा उन्हें जेल में डालने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।