-मां आशापुरा संगठन निःशुल्क महिला आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ

उदयपुर, 13 दिसम्बर। महिलाओं और बालिकाओं पर लगातार बढ़ रहे यौन हमलों के लिए अब जरूरी हो गया है कि हर बेटी को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाए। इसी उद्देश्य से उदयपुर के मां आशापुरा संगठन और मार्कोस मार्शल आर्ट अकादमी के संयुक्त प्रयास से 26 दिसंबर से तीन महीने का निःशुल्क सेल्फ डिफेंस कैंप होने जा रहा है। शिविर का आयोजन फतह स्कूल में होगा और समय प्रतिदिन सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक रहेगा।
शिविर के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को अशोका पैलेस में किया गया। इस मौके पर संगठन के प्रमुख चेतन सोनी ने बताया कि यह पहल महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के कौशल सिखाने के लिए की गई है। शिविर में जुडो, कराटे, मार्शल आर्ट, ग्रेपलिंग किक, बॉक्सिंग, नॉनचाक और लाठी व तलवार चलाने जैसे प्रशिक्षण दिए जाएंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम बनाना है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि इस शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की प्रेरणा से किया जा रहा है। आत्मरक्षा के ये गुर महिलाओं को संभावित खतरों से निपटने की क्षमता देंगे और समाज में बढ़ रहे अपराधों को रोकने में मदद करेंगे।
शिविर की प्रमुख ट्रेनर तारा लौहार ने कहा कि आज के समय में महिलाओं को हर जगह सुरक्षित महसूस करने के लिए आत्मरक्षा सीखना बेहद जरूरी है। ट्रेनर गौरी शंकर वासीटा ने बताया कि शिविर में एक से तीन तलवारें और लाठियों का कुशल उपयोग सिखाया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी मां आशापुरा संगठन के पेज पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर पंजीकरण कर सकते हैं। शिविर को लेकर प्रशासन से भी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर प्रशिक्षण के समय में बदलाव या इजाफा भी किया जा सकता है।