जलपाईगुड़ी, 10 दिसंबर । राजगंज थाने की पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मंजर आलम और हसीरुल मोहम्मद है। मंजर चोपड़ा और हसीरुल राजगंज ब्लॉक के बलराम का निवासी है। आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग के करतोआ इलाके में गश्त के दौरान सिलीगुड़ी की ओर से दो बाइक को तेज गति से आते देखा। दोनों बाइक चालकों को रोक कर पूछताछ किया। पूछताछ में बाइक की उचित कागजात नहीं दिखाने पर दोनों को पहले हिरासत में लिया गया। इसके बाद दोनों ने यह स्वीकार कर लिया कि बाइक चोरी की हैं। इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाइक को जब्त कर लिया। राजगंज थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।