– संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों का युद्ध अभ्यास 8 दिसंबर तक चलेगा
नई दिल्ली, 1 दिसंबर। भारतीय सेना और कंबोडियाई सेना के बीच संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास ‘सिनबाक्स’ रविवार को पुणे के विदेशी प्रशिक्षण नोड में शुरू हुआ। अभ्यास का यह पहला संस्करण 8 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें दोनों सेनाओं के 20-20 कर्मी शामिल होंगे। भारतीय सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व इन्फैंट्री ब्रिगेड के जवान कर रहे हैं। ‘सिनबाक्स’ का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों का युद्ध अभ्यास करना है।
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार यह अभ्यास संचालन की योजना के अलावा खुफिया, निगरानी और टोही के लिए संयुक्त प्रशिक्षण कार्य बल की स्थापना से संबंधित चर्चाओं पर केंद्रित होगा। विभिन्न आकस्मिकताओं पर युद्धाभ्यास करके उप-पारंपरिक संचालन में सैन्य बल के उपयोग पर भी चर्चा की जाएगी। अभ्यास के दौरान सूचना संचालन, साइबर युद्ध, हाइब्रिड युद्ध, रसद और हताहत प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्य के संचालन आदि पर भी चर्चा शामिल होगी।
उन्होंने बताया कि यह अभ्यास तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए प्रतिभागियों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दूसरे चरण में टेबल टॉप अभ्यास होगा और तीसरे चरण में योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे थीम आधारित प्रशिक्षण के व्यावहारिक पहलू सामने आएंगे और प्रतिभागियों को स्थिति आधारित चर्चाओं और सामरिक अभ्यासों के माध्यम से प्रक्रियाओं को समझाने का प्रयास किया जाएगा।
सेना ने एक बयान में कहा कि इस अभ्यास में भारतीय मूल के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे रक्षा उत्पादन में ‘आत्मनिर्भरता’ और स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा। ‘सिनबाक्स’ अभ्यास का पहला संस्करण दोनों देशों के सैनिकों के बीच विश्वास, सौहार्द बढ़ाने और अंतर-संचालन के वांछित स्तर को प्राप्त करने पर केंद्रित होगा। यह अभ्यास शांति स्थापना अभियानों को अंजाम देते हुए दोनों सेनाओं की संयुक्त परिचालन दक्षता को भी बढ़ाएगा।