हुगली, 01 दिसंबर । वेस्ट बंगाल प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मंगलवार से राज्यव्यापी हड़ताल करने का आह्वान किया है। राज्य सरकार ने राज्य में आलू की कीमत को नियंत्रित करने के लिए आलू निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। आलू से लदे ट्रक सीमा पर रोके जा रहे हैं। इससे हो रहे नुकसान को देखते हुए व्यवसायी समिति ने मंगलवार से आलू की आपूर्ति रोकने का फैसला किया।
पश्चिम बंगाल प्रोग्रेसिव पोटैटो मर्चेंट्स एसोसिएशन के राज्य सचिव लालू मुखर्जी के अनुसार, सीमा पर आलू से लदे ट्रकों को सोमवार से बाहर नहीं जाने दिया जाता है, तो आलू व्यापारी हड़ताल करेंगे। आलू व्यापारियों की शिकायत है कि दूसरे राज्य में आलू का निर्यात बंद कर दिया गया है। आलू के ट्रक सीमा पर फंस गए हैं। विभिन्न स्थानों पर, पुलिस वाहन रोक कर वाहन चालक को दूसरे मामले में फंसा रही है। इसके विरोध में, हम मंगलवार से राज्यव्यापी हड़ताल पर जाएंगे। सोमवार रात से राज्य के किसी भी हिमघर से कोई आलू नहीं रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आलू की कीमतों में वृद्धि पर असंतोष व्यक्त किया था। उसके बाद, 27 नवंबर को, हुगली के आलू व्यवसायियों ने कोलकाता बाजार में आलू की कीमत खींचने के लिए हरिपाल में बैठक की थी की। इस बैठक में निर्णय लिया गया था कि बाजार में बीस रुपए किलोग्राम की दर से आलू बेचेंगे। लेकिन इसके बाद भी बाजार में उपलब्ध आलू 40 रूपए प्रति किलो के दर से बेचे जा रहे हैं।

—————