कोलकाता, 26 नवंबर। तृणमूल नेता और पूर्व सांसद शांतनु सेन की सुरक्षा को राज्य सरकार ने वापस ले ली है। गुरुवार से उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। आरजी कर अस्पताल मामले में शांतनु सेन ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से अपनी राय रखी थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। इससे पहले राज्य मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष और तृणमूल विधायक-सह-चिकित्सक सुदीप्त रॉय ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर मेडिकल काउंसिल से शांतनु सेन को हटाने की सिफारिश की थी। इसके जवाब में शांतनु सेन ने भी स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा था।

सुरक्षा वापस लिए जाने को लेकर शांतनु सेन ने मंगलवार कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। तृणमूल नेता के समर्थन और विरोध में विभिन्न पक्ष अपनी राय रख रहे हैं।

शांतनु सेन की सुरक्षा वापसी के इस निर्णय को राजनीतिक घटनाक्रमों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से इस फैसले पर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि शांतनु सेन ने आरजी कर मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और संदीप घोष की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे उसके बाद तृणमूल नेताओं ने उन पर हमला बोला था।