कोलकाता, 25 नवंबर। कोलकाता के जोड़ा बागान इलाके में एक युवक पर भुजाली से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार रात की है। इस हमले में घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय अमित सोनकर के रूप में हुई है, जो इसी इलाके का निवासी है।

आरोप है कि हमलावर ने पीछे से आकर युवक की पीठ पर भुजाली से वार किया और फिर मौके से फरार हो गया। घटना के समय बाजार में काफी भीड़भाड़ थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

इस हमले के बाद जोड़ा बागान थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हमला पारिवारिक विवाद के कारण किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एफआईआर में नामजद आरोपितों में से उत्तम सोनकर, संजय चक्रवर्ती और अविनाश सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन आरोपितों से पूछताछ जारी है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई का पता लगाया जा सके।

घटना के तुरंत बाद घायल अमित सोनकर को कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपित उत्तम और उसके साथियों पर शक है, लेकिन हमले के कारणों की पुष्टि के लिए हर पहलू की जांच की जा रही है।