कोलकाता, 24 नवंबर । शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी को मां के निधन की वजह से मिले पैरोल की अवधि बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर तक अर्पिता मुखर्जी की पैरोल की समाप्ति थी। इस बीच उसने अपनी मानसिक स्थिति का हवाला देकर अलीपुर महिला सुधार गृह से पैरोल अवधि बढ़ाने की अपील की। जेल विभाग के आईजी ने अर्पिता की पैरोल अवधि 24 घंटे बढ़ा दी है। इसलिए वह सोमवार दोपहर को जेल लौटेंगी।

नियमानुसार, अपरिहार्य कारणों से आईजी जेल किसी कैदी को पांच दिन की पैरोल दे सकते हैं।

शिक्षा भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पार्थ चटर्जी की करीबी दोस्त अर्पिता मुखर्जी की मां मिनतीदेवी का बुधवार को निधन हो गया था। अर्पिता ने गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में पैरोल के लिए अर्जी दी। हाई कोर्ट ने उनकी दो दिन की पैरोल मंजूर कर ली। गुरुवार रात पुलिस अर्पिता मुखर्जी को लेकर बेलघरिया के दीवानपाड़ा स्थित अर्पिता के घर पहुंची।