कोलकाता। 21 नवंबर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पश्चिम बंगाल में रह रहे राजस्थानियों से राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र के विकास में सहयोग करने एवं राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की अपील की।
वे बुधवार को यहां गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित राजस्थान सूचना केंद्र के सभागार में कोलकाता के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ‘रचनाकार’ और राजस्थान सूचना केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ‘एक कदम शिक्षा की ओर’ में बोल रहे थे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का संकल्प लिया है। प्रवासी राजस्थानी राजस्थान सरकार के इस संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे प्रवासी राजस्थानियों का सहयोग लेने के उद्देश्य कोलकाता आए हैं, इन तीन दिनों में यहां के लोगों से खूब स्नेह मिला , मुझे एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि मैं राजस्थान से बाहर हूं। तीन दिन के प्रवास के दौरान दर्जनों बैठकें की जिसमें उन्हें अपनी मकसद में काफी सफलता मिली।
दिलावर ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में करीब तीन सौ करोड़ रूपए के निवेश का आश्वासन दिया है।
मोबाइल स्कूल
मदन दिलावर ने बताया कि राज्य में 50 से अधिक ऐसी घुमंतू जातियां हैं जिनके रहने का कोई एक स्थान निश्चित नहीं है। इस कारण उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रहते हैं। राज्य सरकार ने उनके लिए मोबाइल स्कूल की योजना बनाई है।
बंगाल में राजस्थान भवन एवं राजस्थान में बंगाल भवन बने- गोयनका
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उद्योगपति व समाजसेवी प्रह्लाद राय गोयनका ने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने घरों में राजस्थानी भाषा में बातचीत करनी चाहिए। गोयनका ने मंत्री से अनुरोध किया कि राजस्थान में बंगाल भवन और बंगाल में राजस्थान भवन का निर्माण कराया जाय। उनके प्रस्ताव का उपस्थित सभी ने समर्थन किया। उन्होंने मंत्री से कहा कि वे जनता द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मंत्री को जल्द ही भेज देंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव किशन किल्ला ने कहा कि तीन दिन से राजस्थान सरकार की टीम कोलकाता में हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में साहित्यकार जय प्रकाश सेठिया, कोलकाता क्रिएटिविटी इमामी की निदेशक प्रमिला शाह, राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद के नारायण जैन आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष रतन शाह ने की। सम्मेलन की शुरुआत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अगवानी करते हुए राजस्थान सूचना केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया. रतनू ने शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर को विभाग की पुस्तक सुजस एवं दुपट्टा औढाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण रचनाकार के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चौधरी (अग्रवाल)ने पढा।