जलपाईगुड़ी, 21 नवंबर । जिले के मयनागुड़ी में धान के एक  खेत में अजगर को देख लोगों में भय व्‍याप्‍त हो गया। डर की वजह से खेत में धान काटने का काम काफी समय तक रुका रहा।

बताया जा रहा है कि  मयनागुड़ी निवासी सोपा राय के खेत में मजदूरों ने एक विशाल अजगर को देखा।   मजदूरों ने डर के मारे धान काटने का काम बंद कर दिया। इधर इसकी खबर फैलते ही इलाके में काफी लोग मौके पर जुट गए। बाद में मयनागुड़ी पर्यावरण संगठन को इसकी सूचना दी गयी।  संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लिया। तब जाकर खेत में धान की कटाई का काम सामान्य हुआ।

इस संबंध में मयनागुड़ीरोड पर्यावरण संगठन के सचिव नंद रॉय ने कहा की  अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया है। वन विभाग अजगर का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गोरुमारा जंगल में छोड़ देगा।