जॉर्जटाउन (गुयाना), 21 नवंबर। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यहां दो राष्ट्रों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया। प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ गुयाना’ और डोमिनिका ने ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी यहां कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इनको भारत के लोगों को समर्पित करते हुए एक्स हैंडल पोस्ट पर खुशी और दोनों देशों का आभार जताते हुए यादगार पलों के फोटो भी साझा किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा, ”मुझे गुयाना का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को तहे दिल से धन्यवाद। ये भारत की 140 करोड़ जनता की पहचान है।” उन्होंने दूसरी पोस्ट में लिखा, ”मुझे ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करने के लिए डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन का आभार। यह सम्मान मेरी भारत की बहनों और भाइयों को समर्पित है। यह हमारे देशों के बीच अटूट बंधन का भी परिचायक है।”

त्रिनिदाद और टोबैगो के यूपीआई अपनाने पर जताई खुशी

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद एवं टोबैगो के प्रधानमंत्री डॉ. कीथ रोवले से मुलाकात भी हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा,” त्रिनिदाद एवं टोबैगो के प्रधानमंत्री डॉ. कीथ रोवले के साथ बहुत उपयोगी बैठक हुई। हमने इस बारे में बात की कि हमारे देशों के बीच व्यापार संबंधों में विविधता कैसे लाई जाए। विज्ञान, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और कृषि जैसे क्षेत्र सहयोग की काफी संभावनाएं प्रदान करते हैं। यह बेहद खुशी की बात है कि त्रिनिदाद और टोबैगो ने यूपीआई को अपनाया है। कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर भी एक स्वागत योग्य कदम है।”

सूरीनाम से दोस्ती मजबूत!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यहां सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी से भी भेंट हुई है। प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर इस मुलाकात के बारे में लिखा,” जॉर्जटाउन में सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी से मुलाकात की। हमने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, टेलीमेडिसिन और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। हमने सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की। भारत सूरीनाम में विकास संबंधी विभिन्न पहलों का समर्थन करता रहेगा।

वैश्विक समुदाय की असाधारण सेवा का सुफल

नई दिल्ली में आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चौथे विदेशी नेता हैं। यह पुरस्कार गुयाना के स्टेट हाउस में आयोजित समारोह में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी दूरदर्शी प्रतिभा के लिए प्रदान किया। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को वैश्विक मंच पर विकासशील देशों के अधिकारों की वकालत करने, वैश्विक समुदाय की असाधारण सेवा और भारत-गुयाना संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रधान किया गया। पुरस्कार स्वीकार करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को भारत के लोगों और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी राजकीय यात्रा भारत-गुयाना मित्रता को गहरा करने की दिशा में भारत की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

रूजवेल्ट ने छुआ प्रधानमंत्री मोदी का दिल

डोमिनिका ने अपने देश का सर्वोच्च पुरस्कार देकर और प्रधानमंत्री मोदी के लिए दिल जीतने वाली बात कहकर सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट आपके दयालु शब्दों ने मुझे छू लिया है। गहरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं। मैं इसे अपने साथी भारतीयों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने डोमिनिका राष्ट्रमंडल के साथ भारत की दोस्ती को हमेशा महत्व दिया है। आपने कोविड-19 के दौरान समर्थन के बारे में बात की। यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है कि कैसे कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने सीमाओं और महाद्वीपों के बीच संबंधों को मजबूत किया। हम आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।”