कोलकाता, 18 नवम्बर। अमर स्वतन्त्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर, राष्ट्रीय कवि संगम की मध्य कोलकाता इकाईकी ओर से संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीधर राय के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ कवि हीरालाल जायसवाल की अध्यक्षता में, बलराम दे स्ट्रीट स्थित चौधरी भवन में भारत की आज़ादी में लाला जी के बलिदान को याद करते हुए काव्यांजलि का आयोजन किया। कार्यक्रम का संयोजन रामाकांत सिन्हा एवं जिला महामंत्री स्वागता बसु ने किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री मौसमी प्रसाद ने किया ।
कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ‘बाबूजी’ का 75वां जन्म दिवस भी हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। सभी ने बाबूजी को ढेरों शुभकामनाऍं दी एवं उनके आदर में अपनी रचनाएँ भी सुनाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ भारती मिश्रा की सुमधुर सरस्वती वन्दना एवं आलोक चौधरी के स्वागत भाषण के साथ। कार्यक्रम हीरालाल जायसवाल, रामाकांत सिन्हा, स्वागता बसु, ललिता जोशी, मौसमी प्रसाद, भारती मिश्रा, डॉ० राजन राजन, अतिश कुमार राय एवं आलोक चौधरी ने अपनी कविताएं सुनाई। धन्यवाद ज्ञापन सीमा चौधरी ने किया