बशीरहाट, 18 नवंबर । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत हसनाबाद के घोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार सुबह आग लग गई। घटना से मरीज व उनके परिजन भयभीत हो उठे। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार सुबह स्वास्थ्य केंद्र के बाहरी क्षेत्र में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अस्पताल परिसर काले धुएं से ढक गया। डर के मारे मरीज व उनके परिजन भागने लगे। अस्पताल के स्टाफ और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। संभव नहीं होने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी। खबर पाकर बशीरहाट से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों के प्रयास से एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया।
दमकलकर्मियों का प्रारंभिक अनुमान है कि यह घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। किस वजह से लगी, इसकी जांच अग्निशमन अधिकारी कर रहे हैं।
रविवार दोपहर को ही बशीरहाट जिला अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड के दवा गोदाम में आग लगने की घटना हुई थी। उस घटना के 24 घंटे के अंतराल में ही हसनाबाद के घोला प्राथमिक अस्पताल में आग लग गई। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।