मुबंई 3 नवंबर। भारत में जारी एक दिवसीय आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों की संख्या 40 करोड़ को पार कर गयी है।
अधिकृत
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विश्व कप के पहले 26 मैचों का दीदार 40 करोड़ से अधिक दर्शकों ने मैदान पर अथवा टीवी एवं मोबाइल फोन पर किया है। दर्शकों के विशेष आकर्षण के चलते 2019 के विश्व कप की तुलना में कुल देखे जाने के समय (182 बिलियन मिनट) में 22 फीसदी की वृद्धि हुयी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेले गये मैच में विराट कोहली की 95 रन की मैच जिताऊ पारी को देखने के लिए टीवी पर 80 मिलियन से अधिक दर्शक मौजूद थे। यह इस विश्व कप की अधिकतम दर्शक संख्या है। इसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच को 75.5 मिलियन दर्शकों ने देखा।
भारत में प्रशंसकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की अपार लोकप्रियता और मैदान पर विराट कोहली की असाधारण उपलब्धियों को लेकर अद्वितीय उत्साह को उजागर करती है। सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किंग कोहली के 49वें और 50वें वनडे शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों के बीच उत्साह और भी बढ़ने वाला है।