इंफाल, 17 नवंबर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह बढ़ती अशांति को देखते हुए मणिपुर का दौरा करने वाले हैं। वह अपने मणिपुर दौरे पर स्थिति का जायजा लेने के बाद राज्य में तैनात सीआरपीएफ को आवश्यक निर्देश देंगे।
ज़िरीबाम जिले में 16 नवंबर को आतंकवादियों के हाथों अपह्रत लोगों में से छह शवों की बरामदगी के बाद राजधानी इंफाल में बीती रात गुस्साई भीड़ छगलबंद के विधायक सापम कुजाकेश्वर, पाटसोई के विधायक सापम निशिकांत और मंत्री डॉ. एसपीएएम रंजन सिंह और कई अन्य विधायकों के घरों पर हमले का प्रयास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के सरकारी आवास पर भी हमला करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग नारे लगाते हुए कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों की पुलिस और सुरक्षा बलों से झड़प भी हुई।
इन सभी घटनाओं के चलते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तनाव के चलते हमले बढ़ते जा रहे हैं। समग्र स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ प्रमुख ने राज्य का दौरा करने का फैसला लिया है।