वाशिंगटन/तेल अवीव 03 नवंबर। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गाजा पट्टी की स्थिति पर चर्चा करने तथा इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करने के लिए शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर तेल अवीव पहुंचे।

श्री ब्लिंकन ने कहा व ,“इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग तथा अन्य सरकारी नेताओं के साथ बैठक के लिए इजरायल आए हैं।”

ब्लिंकन ने एक्स पर लिखा,“हम इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार और गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता दिलाने के हमारे काम पर चर्चा करेंगे।”

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को कहा कि ब्लिंकन दो से 10 नवंबर तक इजरायल सहित कई देशों की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

इससे पहले अक्टूबर में भी ब्लिंकन ने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष को सुलझाने में सहायता के प्रयास में इजरायल की आधिकारिक यात्रा की।

एक महीने के भीतर ब्लिंकन की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक तरफ अमेरिका इजरायल के साथ है वहीं वह इजरायल से संभल कर कार्रवाई करने की अपील कर रहा है। सऊदी अरब, जॉर्डन, मिस्र, तुर्कीये और सीरिया जैसे देशों ने भी अमेरिका पर युद्ध रूकवाने का दबाव डाला है। ऐसे में अमेरिका नहीं चाहता कि वह अरब में अपने देशों को खोये। बताया जा रहा है कि ब्लिंकन की मौजूदा यात्रा बीच का कोई रास्ता ढूंढने के लिए है।

गौरतलब है कि गत सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया। साथ ही हमास ने पड़ोसी इजरायली समुदायों के लोगों की हत्या और अपहरण कर लिया।

दोनों ओर से जारी युद्ध में अबतक 10,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं तथा हजारों लोग घायल हैं। साथ ही दस लाख से अधिक लोगों को बेघर होना पड़ा है।

इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक की आबादी वाले गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया जिसके तहत पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी गयी।

इसके बाद गत 27 अक्टूबर को इजरायल ने हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा पट्टी के अंदर बड़े पैमाने पर जमीनी हमला किया। संघर्ष के बढ़ने से इजरायल में लगभग 1,400 और गाजा पट्टी में 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।