सड़कों पर ट्रैफिक और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए उठाया कदमः आतिशी
नई दिल्ली, 15 नवंबर । दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकारी दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है। सड़कों पर ट्रैफिक और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में सभी सरकारी कार्यालय, दिल्ली सरकार, नगर निगम और केंद्र सरकार के कार्यालयों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज इस आशय की एक पोस्ट सोशल मीडिया एक्स पर साझा की। इसमें कहा गया है कि सड़कों से ट्रैफिक और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में स्थित सभी सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर काम करेंगे।
नए शेड्यूल के तहत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय सुबह 8.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक, केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह 9.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक काम करेंगे। इस कदम का उद्देश्य व्यस्त समय के दौरान वाहनों की आवाजाही को कम करना है।
दिल्ली सरकार के इस कदम से अलग-अलग समय पर कार्यालय खुलने और बंद होने से सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम होगा और ट्रैफिक न होने के कारण इससे होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी।
गौरतलब है कि देश में दिल्ली में सबसे खराब प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया है। पिछले दो दिनों से वायु गुणवत्ता लगातार “गंभीर” श्रेणी में रही। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बुधवार से ग्रैप-3 की पाबंदियां लगाई गई हैं। इसी के तहत दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है।
शुक्रवार को शहर की वायु गुणवत्ता 411 के एक्यूआई के साथ गंभीर श्रेणी में थी।
दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण शुक्रवार से ही राजधानी के सभी प्राथमिक विद्यालयों को अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की हिदायत दे रखी है।