उत्तर दिनाजपुर, 12 नवंबर । राज्य सरकार के युवा ड्रीम प्रोजेक्ट टैब के तहत रुपये की हेराफेरी के आरोप में चोपड़ा थाना क्षेत्र से तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार देर रात चोपड़ा थाना क्षेत्र के घिरनी गांव ग्राम पंचायत से मुबारक हुसैन, साद्दीक हुसैन और चोपड़ा ग्राम पंचायत से हसारुल हक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक थाने में विभिन्न स्कूलों के टैब के रुपये में हेराफेरी करने की शिकायत है। इस संबंध में तमलुक थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद पूर्व मेदिनीपुर से पुलिस की एक टीम चोपड़ा पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड की मांग करते हुए इस्लामपुर अदालत में पेश किया गया है।