जम्मू, 8 नवंबर। श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा के तारकोट मार्ग पर निर्माणाधीन रोपवे परियोजना से श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा स्वरूप तहत नहस होने व लाखों लोगों के प्रभावित होने से इस परियोजना को रद्द व स्थानांतरित करने की मांग को लेकर धर्मनगरी कटरा के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी के माध्यम से पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संयुक्त ज्ञापन भेज राम जन्मभूमि की तर्ज पर यात्रा के शेष बचे पौराणिक स्वरूप को बचाने की गुहार लगाई है।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने बताया कि धर्मनगरी कटरा के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों सहित 5000 स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को शिवसेना (यूबीटी) राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम प्रेषित किया जिसमें श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा के ताराकोट मार्ग पर रोपवे योजना से यात्रा के पौराणिक स्वरूप को प्रभावित होने तथा लाखों स्थानीय लोगों का रोजगार, व्यापार प्रभावित होने से बचने के लिए इसे रद्द व स्थानांतरित करने के लिए मदद की गुहार लगाई गई है।
साहनी ने कहा कि कटरावासी किसी तरह के विकास के खिलाफ नहीं हैं मगर विकास की आड़ में पौराणिक धार्मिक यात्राओं के स्वरूप व लोगों के व्यापार व रोजगार को प्रभावित होना सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पहले भी सड़क व रेल मार्ग के विकास से श्री माता वैष्णोदेवी की सदियों से चली आ रही संपूर्ण पौराणिक यात्रा को आधा-अधूरा किया जा चुका है।
पहला दर्शन कोल कंडोली व दूसरा दर्शन देवा माई मंदिरों को यात्रा रूट से काट दिया गया है। वहीं रोपवे परियोजना से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र बाणगंगा, चरण पादुका, अर्धकुंवारी, गर्भजून गुफा व हाथीमत्था के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा। वहीं इससे पुराने यात्रा मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू, पालकी वालों सहित हजारों दुकानदारों व लगभग पूरा कटरा बाजार प्रभावित होगा जिससे धार्मिक यात्रा के जरिये रोजी-रोटी कमाने वाले हजारों लोगों को बेरोज़गारी का डर भी सताने लगा है।