जमुई, 02 नवंबर। बिहार के जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि जिले के सिंकदरा थाना क्षेत्र के सुंदरबांध इलाका निवासी नकुल यादव (30) बुधवार की रात मानपुर मुसहरी के पास एक मरीज का इलाज करने के लिए गए थे। इस दौरान अपराधियों ने चिकित्सक नकुल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। इस सिलसिले मे चार लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।