कोलकाता, 5 नवंबर । पश्चिम बंगाल पुलिस की अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को एक घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह मामला भाटपाड़ा नगरपालिका में चार करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है, जो इसी जिले में स्थित है।

अर्जुन सिंह को 12 नवंबर की सुबह सीआईडी मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है और उनसे कुछ जरूरी दस्तावेज लाने की मांग की गई है। यह तिथि पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले की है। इन छह क्षेत्रों में बैरकपुर लोकसभा के तहत आने वाले नैहाटी विधानसभा क्षेत्र में भी 13 नवंबर को मतदान होना है।

हालांकि अर्जुन सिंह का इस पर कोई बयान  नहीं िमल पाया है, लेकिन भाजपा के राज्य नेतृत्व ने सीआईडी द्वारा नोटिस भेजने के समय पर सवाल उठाए हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाटपाड़ा नगरपालिका में यह कथित घोटाला 2020 में हुआ था, लेकिन सीआईडी ने चार साल बाद पूछताछ का नोटिस भेजा है और वह भी उपचुनाव से एक दिन पहले।

उन्होंने यह भी बताया कि नोटिस पांच नवंबर को हस्ताक्षरित है, लेकिन इसे चार नवंबर को ही अर्जुन सिंह के पास पहुंचा दिया गया। अधिकारी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “शायद पश्चिम बंगाल की सीआईडी के पास एक टाइम मशीन है, जिसके बारे में हमें नहीं पता।”

अधिकारी ने आरोप लगाया कि उपचुनाव से ठीक पहले अर्जुन सिंह को पूछताछ के लिए बुलाना राज्य एजेंसी की “राजनीतिक मंशा” को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले को अदालत में लेकर जाएगी। उनका दावा है कि तारीख और समय को लेकर इस तरह की त्रुटियां तब होती हैं जब कोई अपने अधिकार का दुरुपयोग करके कुछ गढ़ने की कोशिश करता है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।