कोलकाता, 26 अक्टूबर । शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया था। इस जलजमाव के बीच भवानीपुर के जस्टिस द्वारकानाथ रोड पर 25 वर्षीय युवक की बिजली के झटके से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोलकाता पुलिस की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि मृतक की पहचान सौरभ प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है, जो बिहार के रहने वाले थे। शशवह कोलकाता में अपने पिता के साथ भुजिया की दुकान चलाते थे। शुक्रवार शाम को जलजमाव के बीच अपनी दुकान की ओर जा रहे थे, तभी एक घर की रेलिंग से लटक रहे बिजली के तार के संपर्क में आने से वे बिजली की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करंट लगते ही वे जलमग्न सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के शंभुनाथ पंडित अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोलकाता के मेयर परिषद सदस्य (लाइटिंग) संदीप रंजन बक्सी ने बताया कि जहां यह घटना हुई वहां नगर निगम का कोई बिजली का खंभा नहीं है। संदेह है कि एक घर के मीटर बॉक्स से अवैध रूप से तार खींचकर बिजली का कनेक्शन लिया गया था। इस मामले में पुलिस और बिजली आपूर्ति कंपनी सीईएससी की ओर से जांच की जा रही है।
घटना के बाद राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र में यह दुखद घटना हुई, जिसे टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि प्रशासन के प्रयासों के बावजूद, बारिश के कारण जलजमाव और बिजली के खतरों का सही प्रबंधन नहीं किया गया, जिससे एक युवा की जान गई। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
इसके जवाब में तृणमूल नेता कुणाल घोष ने शनिवार को कहा कि बीजेपी नेता एक दुखद घटना को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनके शासन में देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे स्टेशन और हवाईअड्डे जलमग्न हो जाते हैं, वे यहां की घटना को लेकर राजनीति कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीईएससी भी इस मामले में अवैध कनेक्शन के संभावित स्रोतों की जांच कर रहा है।